Alert

आपदा जोखिम में सतत् न्यूननीकरण

भारत में पांच राज्‍यों के 10 बहु खतरा प्रवण जिलों में "आपदा जोखिम में सतत् न्‍यूनीकरण" परियोजना

एनडीएमए ने पांच राज्‍यों अर्थात् असम, बिहार, जम्‍मू और कश्‍मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड के साथ साझेदारी  में जून, 2016 से "आपदा जोखिम में सतत् न्‍यूनीकरण" परियोजना शुरू की, जिसकी कुल लागत 607.40 लाख रुपए है, जिसका उद्देश्‍य 10 अत्‍यधिक बहु-खतरा अतिसंवेदनशील जिलों, पांच चयनित राज्‍यों में प्रत्‍येक दो में समुदाय और स्‍थानीय स्‍वसाशन की तैयारी और प्रतिक्रिया को मजबूत करना है। यह परियोजना 31.03.2020 तक चालू थी।

परियोजना के तहत विभिन्‍न गतिविधियां जैसे डीएम टीमों का गठन; सीबीडीएम पर संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन; जिला विशिष्‍ट कार्य योजना की तैयारी; डीडीएमपी और एसडीएमपी का उन्‍नयन; डीआरआर पर हितधारकों का प्रशिक्षण, डीआरआर/पुनर्बहाली योजना की तैयारी; विभिन्‍न जागरुकता कार्यक्रम; सीबीडीएम पर टीओटी, सरकारी अधिकारियों, एनजीओ, डीएम टीम सदस्‍यों का प्रशिक्षण; और कृत्रिम अभ्‍यास का आयोजन किया गया।